जयपुर, फरवरी 24 -- राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो 25 फरवरी से उत्तर-पश्चिम भारत में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है। इसके कारण 25 से 28 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, 26 से 28 फरवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश और 27 से 28 फरवरी के दौरान उत्तराखंड में भारी बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है। इसके कारण राजस्थान में भी 27 फरवरी से पहली मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...