नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस मौके पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुरुवार को यह जानकारी दी। प्रस्तावित परियोजना में 45 हजार करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है। राठौड़ ने कहा कि यह ऊर्जा विकास के क्षेत्र में राजस्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यह भी बताया कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा परियोजना ऊर्जा क्षेत्र में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता में योगदान देगी। यह परियोजना प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जहां देश बिजली, पानी और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अपने पैरों पर खड़ा ह...