झुंझुनूं, अगस्त 23 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले में 25 कुत्तों को गोली मारने के आरोप में कुछ दिन पहले गिरफ्तार किए गए शख्स को शनिवार को जमानत मिल गई। इसके बाद जब वह अपने गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसका किसी हीरो की तरह माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और जश्न मनाते हुए पूरे गांव में उसका जुलूस निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 कुत्तों की हत्या का आरोपी श्योचंद बावरिया आज जब जमानत पर रिहा होकर गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने डीजे बजाते हुए उसका स्वागत किया और बाद में उसे पिकअप में बिठाकर पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान ग्रामीणों ने बस स्टैंड से गुजर रही बस को रुकवाते हुए उसमें बैठे यात्रियों को लड्डू भी बांटे। यह मामला 2 अगस्त को सामने आया था, जब झुंझुनू जिले के कुमावास गांव में श्योचंद बावरिया (50) नाम के शख्स ने 25 कुत्तों की गोली मारक...