जयपुर, जुलाई 26 -- राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था की एक और दीवार गिर गई - और इस बार वो दीवार 7 मासूम बच्चों की जान लेकर गिरी। झालावाड़ के पिपलोदी गांव में मंगलवार को स्कूल की दीवार ढही, लेकिन जो खुलासा सामने आया, उसने पूरे सिस्टम की नींव हिला दी। जिस स्कूल में ये दर्दनाक हादसा हुआ, वो राज्य सरकार की "जर्जर स्कूल" की सूची में था ही नहीं! ना पीडब्ल्यूडी को इसकी कोई भनक थी, ना जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी कोई चिंता। और तो और, संस्था प्रधान ने भी कभी कोई प्रस्ताव नहीं भेजा कि स्कूल की दीवार मरम्मत मांग रही है। अब सवाल ये उठता है कि - जब मौत आने की दस्तक दे रही थी, तो प्रशासन क्यों सोता रहा?2256 स्कूलों की सूची - राजस्थान के हर जिले में खतरा राज्य सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 2,256 स्कूल भवन जर्जर घोषित किए गए हैं। ये स्कूल प्रदेश के लगभग...