जयपुर, मई 13 -- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने साल 2025 की भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। बोर्ड ने 21 अहम परीक्षाओं का संशोधित भर्ती कैलेंडर जारी किया है। ये परीक्षाएं आगामी 2 जून से 16 जून के बीच आयोजित की जाएंगी। इस कदम से लाखों युवाओं को परीक्षा की तैयारी में स्पष्टता मिलेगी। बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि इन परीक्षाओं में जेल प्रहरी, फॉरमैन, सर्वेयर और जूनियर इंजीनियर सहित कुल 10 कैटेगरी के पद शामिल हैं। इन सभी भर्तियों की आंसर-की भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी 17 से 19 मई तक आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे। आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया भी पारदर्शी और सख्त बनाई गई है। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।...