बाड़मेर। वार्ता, अगस्त 19 -- राजस्थान की बाड़मेर पुलिस ने वाहन चोरी की झूठी शिकायतें दर्ज कराकर बीमा कंपनियों से करोड़ों रुपये के फर्जी क्लेम उठाने वाले गैंग का पर्दाफाश कर इसके मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि इस करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े के मामले के सरगना सताराम को जयपुर से उस समय पकड़ा गया जब वह विदेश भागने की योजना बना रहा था। पुलिस की शुरुआती जांच में ही 12 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें सताराम ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 20 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया है। एसपी ने बताया कि इस गैंग की कार्यप्रणाली बेहद चौंकाने वाली है। सताराम अपने नाम पर या अपने करीबियों के नाम पर महंगे ट्रक और ट्रेलर खरीदता था। इसके बाद वह राजस्थान के विभिन्न थानों जैसे गुड़ामालानी, बायतू, पचपदरा, जसोल, सिणधरी, आसोप, सेंदड...