नई दिल्ली, जनवरी 14 -- राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बाद अब मौसम ने राहत के संकेत देने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश में उत्तरी हवाओं के कमजोर पड़ने और दिन में तेज धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने 14 जनवरी को प्रदेश के 5 जिलों में शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है, हालांकि इसके बाद सर्दी की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। दिन के तापमान में लगातार इजाफा होगा, जिससे कोल्ड-डे जैसी स्थिति समाप्त हो गई है। सुबह और शाम के समय गलन जरूर बनी हुई है, लेकिन पहले की तुलना में इसमें भी थोड़ी राहत महसूस की जा रही है। दिन का तापमान बढ़ा, धूप से राहत पिछले 24 घंटों के मौसम पर नजर डालें तो राजस्थान के लगभग सभी शहरों में आसमान स...