जयपुर, अक्टूबर 1 -- मानसून की विदाई के बाद राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। मंगलवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को राहत भी दी और मुसीबत भी। मौसम केंद्र जयपुर ने बुधवार को 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। नागौर जिले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बारिश से भरे पानी में करंट फैल गया, जिससे एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। टोंक जिले में बीसलपुर के बहाव में एक पिकअप फंस गई। इसमें 11 लोग सवार थे। रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चला और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बुधवार सुबह पिकअप को पानी से बाहर निकाला गया। राजधानी जयपुर में मंगलवार दोपहर बाद शुरू हुई बारिश ने शहर की रफ्तार रोक दी। जेएलएन मार्ग पर एक घंटे में 71.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। मोती डूंगरी रोड पर 4 फीट पानी भर गया। ...