जयपुर, नवम्बर 26 -- राजस्थान में मतदाता सूची को दुरूस्त करने की प्रक्रिया जोरों पर है और राज्य ने अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य के करीब 100 फीसदी तक पहुंच कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के तहत वोटर फॉर्मों को डिजिटल रूप देने का काम तेजी से जारी है। अब तक 4 करोड़ 37 लाख से ज्यादा फॉर्म ईसीआई-नेट पर अपलोड किए जा चुके हैं। 9 दिन बाकी रहते ही यह संख्या 80 फीसदी पूरी कर चुकी है। इस उपलब्धि के साथ राजस्थान ने देश में अपनी स्थिति पहले स्थान पर हासिल की है। राजस्थान के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों तक पहुंचना आसान काम नहीं है। रेगिस्तान, पहाड़, मैदान और नहर क्षेत्रों में बीएलओ ने कड़ी मेहनत करके लक्ष्य हासिल किया। प्रदेश के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र शेरगांव और उतरज में बीएलओ ने पैदल चलकर दूर-...