नई दिल्ली, फरवरी 19 -- बुधवार को राजस्थान सरकार का बजट पेश किया गया। इस बजट में प्रदेश के लिए कई बडे़ ऐलान किए गए हैं। इनमें आम लोगों के लिए राहत का ऐलान भी किया है। अब सरकार ने राजस्थान में मिलने वाली मुफ्त बिजली योजना की सीमा बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना की सीमा को बढाते हुए सरकार ने अब इसे 100 की जगह 150 यूनिट तक मुफ्त कर दिया है। इस योजना का लाभ लाखों परिवारों को सीधे मिलने जा रहा है। आइए जानते हैं कि राजस्थान के लोगों को इसका लाभ कैसे मिलेगा।कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ राजस्थान में मुफ्त बिजली योजना का लाभ ऐसे परिवारों को मिलेगा जो प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत पात्र हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों के घर की छतों पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। यह सोलर पैनल सरकार की तरफ से मुफ्त में लगाया जाएगा। इससे उत्पादन...