नई दिल्ली, फरवरी 23 -- राजस्थान के झालावाड़ में पांच साल के मासूम बच्चे की बोरवेल में गिरने की खबर सामने आई है। 150 फीट गहरे बोरवेल में बच्चा 30 फीट नीचे फसा है। बच्चे को बचाने के लिए रेस्कयु अभियान तेज हो गया है। बताया जा रहा है कि बोरिंग से करीब 70-80 फीट दूर जेसीबी मशीन से खुदाई चल रही है। ताकि बच्चे को बाहर निकाला जा सके। गड्डे के आलावा बच्चे को रस्सी की मदद से भी बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। बच्चा करीब 1.40 बजे डग थाना इलाके के पाडला गांव में खेलते समय बोरवेल में गिर गया। बताया गया कि बच्चे के अंदर से आवाजें आ रही थीं, तो मालूम हुआ कि कोई बच्चा खेलते समय गिर गया है। इसके बाद लोगों को जानकारी लगी तो बच्चे को बचाने की कोशिशें शुरू की गईं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बच्चे तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। साथ ही उस...