भीलवाड़ा, सितम्बर 25 -- राजस्थान के भीलवाड़ा में एक 15 दिन के मासूम के साथ भयावह अत्याचार का मामला सामने आया है। बच्चे का एक पैर गर्म पत्थरों से जल चुका है, जबकि उसके मुंह में पत्थर ठूंसकर होंठ फेवीक्विक से चिपका दिए गए थे। इसके चलते मासूम की पूरी बॉडी में संक्रमण फैल गया है और उसकी हालत क्रिटिकल बनी हुई है। मांडलगढ़ के बिजौलिया में सीता का कुंड मंदिर के पास सड़क से सटे जंगल में मंगलवार दोपहर यह हादसा सामने आया। चरवाहा बुजुर्ग हीरा लाल तेली बकरियों को चराने के दौरान अचानक बच्चे की सिसकियों की आवाज सुनकर चौंक गया। पहले तो आवाज रुक गई थी, लेकिन कुछ मिनट बाद पुनः उसी स्थान से मासूम की चीख सुनाई दी। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को बुलाया। जब पत्थरों के ढेर को हटाया गया, तो बच्चा तड़पता हुआ नजर आया। उसके मुंह में पत्थर फंसा हुआ था और होंठ फेव...