जयपुर, सितम्बर 25 -- राजस्थान में इस बार मानसून ने 125 साल का नया रिकॉर्ड बना दिया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में इस साल औसत से 65 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से 24 सितंबर तक कुल 712.2 मिमी बरसात हो चुकी है, जबकि सामान्य मानसून सीजन में औसत 436.5 मिमी बारिश होती है। यह 1901 से अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा बारिश वाला मानसून सीजन है। इससे पहले 1917 में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज हुई थी, जब मानसून के दौरान राजस्थान में 844.2 मिमी पानी बरसा था। यानी 108 साल बाद राजस्थान ने बारिश का इतना बड़ा रिकॉर्ड दोहराया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अब मानसून लगभग विदाई की स्थिति में है। अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और उदयपुर से मानसून लौट चुका है। वहीं झालावाड़ और बां...