जयपुर, मई 10 -- राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बड़ी गुड न्यूज दी है। राज्य सरकार का कहना है कि राजस्थान में पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी।पशुपालन क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार न केवल पशुपालन क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है वरन पशुपालकों के समग्र कल्याण और उनकी आजीविका में सुधार के लिए भी संकल्पबद्ध है।जल्द जारी होगी विज्ञप्ति इसी के तहत जरूरी वित्तीय मंजूरी के बाद प्रशासनिक विभाग से अनुमोदन होने पर इन 1100 नए पदों की भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को लिखा गया है। इसी निरंतरता में आयोग की ओर से भर्ती की ...