जयपुर, मई 26 -- सोशल मीडिया पर परचून की दुकान पर बैठकर बोर्ड की कॉपी जांचते हुए दुकानदार की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो राजस्थान की एक दुकान का है, जहां कॉपी चेक करता व्यक्ति कोई टीचर नहीं है, फिर भी दनादन कॉपी जांचता और नंबर देता दिखाई देता है। हैरान करने वाली बात ये है कि ये वीडियो तब सामने आया, जब कुछ दिनों बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नतीजे आने वाले हैं। वीडियो वायरल हुई तो सामने आया कि ये दुकान डीडवाना कुचामनसिटी जिले के एक गांव की है। वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा दुकानदार संस्कृत विषय की कॉपी चेक करता हुआ दिखाई देता है। बीच-बीच में दुकान पर कुछ ग्राहक भी आते दिखते हैं, जिन्हें चलाने के लिए दुकानदार कॉपी चेक करना बंद करता है और उनसे लेन-देन करने लगता है। ग्राहकों से सामान और पैसों का लेन-देन के साथ-साथ ...