नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- राजस्थान में पिछले कई दिनों से तेज गर्मी और लू का कहर जारी है। जैसलमेर, बाड़मेर समेत प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 46.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं बाड़मेर, फलोदी, बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर, चूरू और कोटा में भी तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। मौसम विभाग की मानें तो पहली मई से सूबे के मौसम में बदलाव देखा जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, 30 अप्रैल को प्रदेशवासियों को तेज गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने 30 अप्रैल को बाड़मेर में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बीकानेर में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 1 मई से राजस्थान में मौसम बदलेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के...