अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़। राजस्थान के दौसा जिले में 14 दिन पहले हुए हादसे में घायल गाजियाबाद के व्यक्ति की मौत हो गई। वे धार्मिक स्थलों का भ्रमण करके पिकअप वाहन से घर लौट रहे थे। गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी प्रमोद (40) राजस्थान के धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के लिए निकले थे। साथ में दोस्त भी थे। चार नवंबर को दौसा जिले में भरतपुर मार्ग पर एक ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। इसमें कई लोग घायल हो गए। उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया। वहां से दिल्ली रेफर कर दिया। बाद में परिजन उनको जेएन मेडिकल कॉलेज में ले आए। यहां रविवार को प्रमोद ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...