नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- राजस्थान के फलौदी में हुए एक सड़क हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। इस हादसे में तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक वाहन सड़क पर एक खड़े ट्रक से जा टकराया था, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। सोमवार को हुई इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को नोटिस जारी करते हुए दो सप्ताह के अंदर जवाब मांगा। इस दौरान न्यायालय ने उनसे दुर्घटना के कारणों पर जवाब दाखिल करने को कहा। जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की पीठ ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की। पीठ ने उनसे इलाके का सर्वेक्षण करने और फलौदी से गुजरने वाले राजमार्ग पर ढाबों की संख्या पर एक रिपोर्ट दाखिल करने को भी कहा। पीठ ने राजमार्ग की स्...