जयपुर, अप्रैल 21 -- राजस्थान में लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते प्रशासन और शिक्षा विभाग ने एहतियाती कदम उठाते हुए कई शहरों में स्कूलों के समय में बदलाव किया है। हीटवेव के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए जयपुर, कोटा, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ जैसे प्रमुख शहरों में अब स्कूल सुबह जल्दी खुलेंगे और दोपहर से पहले ही बंद कर दिए जाएंगे। जयपुर में प्री-प्राइमरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल अब सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक संचालित होंगे। वहीं बीकानेर में स्कूलों का समय सुबह 7 से 11 बजे तक कर दिया गया है। कोटा में यह समय सुबह 7:30 से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। चित्तौड़गढ़ में भी इसी तरह स्कूलों का समय बदला गया है। यह कदम बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जिससे वे दोपहर की चिलचिलाती गर्मी से बच सकें। हालात को और बेहतर समझने के ...