जयपुर, अप्रैल 14 -- राजस्थान में चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि थाने में उसकी पिटाई की गई, जिसके कारण उसकी मौत हुई। वहीं, एसएचओ समेत थाने के सभी कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। राजस्थान के झुंझुनू जिले में ग्वारफली की बोरियों की चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की थाने में मौत हो गई। वहीं, उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी पिटाई की गई, जिसके कारण उसकी मौत हुई।मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने खेतड़ी पुलिस थाने के एसएचओ सहित सभी 33 कर्मचारियों को पुलिस लाइन में ट्रांसफर कर दिया। मृतक के परिवार के सदस्यों और कई स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया है। वे 28 साल के पप्पू राम मीना की मौत के लि...