जयपुर, मई 8 -- पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) जोधपुर ने 9 मई से प्रस्तावित सभी परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। JNVU प्रशासन ने बुधवार देर शाम यह फैसला लिया। वहीं राजस्थान सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की सभी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं।परीक्षाओं का सुरक्षित संचालन संभव नहीं जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) जोधपुर की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सीमाओं पर बने तनावपूर्ण हालात और आंतरिक सुरक्षा कारणों के चलते परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि मौजूदा स्थिति में परीक्षाओं का सुरक्षित संचालन संभव नहीं है।कुलसचिव ने कहा- छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि JNVU के कुलसचिव ने...