जयपुर, अक्टूबर 22 -- उत्तर भारत में सक्रिय हुए कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू और झुंझुनूं समेत कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे। इस बदलाव के चलते प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई और सर्दी में हल्की कमी आई। वहीं, बुधवार को भी प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान गंगानगर के गजसिंहपुर, पदमपुर, रायसिंहनगर, हनुमानगढ़ के नोहर और भादरा समेत आसपास के इलाकों में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हुई। बारिश के कारण सुबह और शाम के समय हल्की धुंध भी देखने को मिली। बीकानेर, चूरू और झुंझुनूं के बॉर्डर इलाकों में भी बादल छाने के बाद ब...