नई दिल्ली, जनवरी 23 -- राज्य में वर्ष 2025 तक क्षय रोग (टीबी) को समाप्त करने का स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है। दिसंबर माह में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान बड़ी संख्या में नए टीबी मरीज सामने आए हैं। 7 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चले इस अभियान में कुल 1,76,063 नए टीबी मामलों की पहचान की गई, जिसने विभाग के दावों और रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इन नए मामलों में से 1,09,523 मरीज संवेदनशील (वulnerable) आबादी से जुड़े थे, जबकि 65,356 मामले अन्य जनसंख्या समूहों में पाए गए। अधिकारियों का कहना है कि सभी चिन्हित मरीजों को तुरंत उपचार से जोड़ा जाएगा, ताकि संक्रमण की आगे की श्रृंखला को रोका जा सके।गैर-संवेदनशील आबादी में अधिक पॉजिटिविटी दर अभियान के दौरान एक अहम तथ्य सामने आया है। विभाग के अनुसार, अ...