जयपुर, नवम्बर 1 -- राजस्थान में ऑल इंडिया परमिट वाली स्लीपर बसों का संचालन ठप हो गया है। जयपुर, उदयपुर और भीलवाड़ा को छोड़कर लगभग पूरे प्रदेश में करीब 7 हजार बसें सड़कों से हट गई हैं। इससे राज्यभर में करीब 3 लाख यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। जयपुर में आज से निजी बस ऑपरेटरों के बुकिंग ऑफिस बंद हो जाएंगे, जबकि उदयपुर में किराया 30 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। राजस्थान के विभिन्न जिलों - जोधपुर, कोटा, अजमेर और अलवर सहित - में स्लीपर बसें खड़ी हो गई हैं। यात्रियों को अब ट्रेन या अन्य परिवहन साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई है। ट्रैवल एजेंसियों ने स्लीपर बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी रोक दी है, जिसके कारण यात्रियों को अचानक सफर बीच में रुकने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। स्लीपर बसों पर यह संकट परिवहन विभाग...