जयपुर, जुलाई 10 -- राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से दो किताबें हटाने की घोषणा की। उन्होंने दावा किया कि ये किताबें केवल गांधी परिवार के कुछ कांग्रेसी नेताओं का महिमामंडन करती हैं। इसके साथ ही सूबे के शिक्षा मंत्री ने स्कूली पाठ्यपुस्तकों में कथित तौर पर एकतरफा इतिहास पढ़ाए जाने का आरोप लगाया। मदन दिलावर के इस बयान पर कांग्रेस आगबबूला हो गई और उसने आरोप लगाया कि यह फैसला भाजपा और आरएसएस की संकीर्ण मानसिकता का उदाहरण है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आरोप लगाया कि 'आजादी के बाद स्वर्णिम भारत' किताब के भाग 1 और 2 में कांग्रेस के कुछ नेताओं का महिमामंडन किया गया है। खासकर उनका जिन्होंने आपातकाल लगाया और संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए लोकतंत्र की हत्या की। इन किताबों में महान नेताओं जैसे सरदार वल्लभभ...