बीकानेर, मई 22 -- राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार को हुई एक दुखद घटना में सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। यह दुर्घटना करणी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक ऊन प्रोसेसिंग फैक्ट्री में हुई। पुलिस ने बताया कि मजदूरों को धागे की प्रोसेसिंग में उपयोग होने वाले रसायन युक्त खराब पानी (अपशिष्ट जल) से भरे टैंक की सफाई के लिए बुलाया गया था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे को लेकर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दुख जताते हुए इसे दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए संस्थागत हत्या बताया। साथ ही इस घटना को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा, जो कि गुरुवार को ही बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे। मामले की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बत...