अलवर, मई 8 -- राजस्थान में साइबर ठगों के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने एक फ्लैट से चलाए जा रहे इस गिरोह के 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया गया है। राजस्थान के अलवर जिले की भिवाड़ी पुलिस ने एक बड़े साइबर ठग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 15 लैपटॉप, 62 मोबाइल फोन और 4 वाई-फाई राउटर जब्त किए गए हैं। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद अलवर भिवाड़ी मेवात क्षेत्र में साइबर ठगों में हड़कंप मच गया। भिवाड़ी की पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रैयी ने बताया कि भिवाड़ी क्षेत्र में मुखबिर के जरिए सूचना मिली की त्रेहान विवांता रेजीडेंसी के फ्लैट नंबर 44/एफ-1 में अवैध कॉल सेंटर चल रहा है। इसके जरिए यह गिरोह ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी के माध्य...