जयपुर, जुलाई 30 -- बारिश के साथ जयपुर और आसपास के गांवों में ज़हर भी बरस रहा है। खेतों में काम कर रहे किसानों पर अब फसल नहीं, सांपों का ख़ौफ मंडरा रहा है। अकेले एसएमएस अस्पताल में पिछले दो महीनों में सांप के काटने के 252 केस सामने आए हैं। इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है। ये सभी मामले गांवों और खेती प्रधान इलाकों से आए हैं। जून में 132 और जुलाई में 22 तारीख तक 120 केस सामने आए। सबसे ज्यादा केस जयपुर ग्रामीण, दौसा, सीकर, टोंक, अजमेर और झुंझुनूं जिलों से आए हैं। खेतों की गीली ज़मीन और झाड़ियों में छिपे सांप किसानों के लिए जान का खतरा बन चुके हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर डॉ. लिनेश्वर हर्षवर्धन ने बताया कि बारिश में जब सांपों के बिलों में पानी भरता है तो वे बाहर निकल आते हैं और खेतों में या रिहायशी इलाकों में छिप जाते हैं। ज...