जयपुर, अक्टूबर 2 -- नेछवा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम (1 अक्टूबर) को हुई सांड की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए आरोपी शिवराज (26) निवासी नेछवा और प्रेमचंद (40) निवासी सुजानगढ़ को गिरफ्तार कर महिलाओं के कपड़े पहनाकर जुलूस निकाल कर सबके सामने पेश किया। आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे, लेकिन लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। घटना की शुरुआत उस समय हुई जब दोनों आरोपी अपनी बोलेरो से सांड को कुचलकर मारने के बाद फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद नेछवा और लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। दोनों आरोपी ने पुलिस की पकड़ से बचने के लिए महिलाओं के कपड़े पहनकर सुजानगढ़ के एक खेत में छुपने की ठानी। उनका मकसद था कि भेष बदलने से पुलिस उन्हें नहीं पकड़ पाएगी। लक्ष्मणगढ़ डीएसपी दिलीप कुमार और न...