नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक की भारी गिरावट दर्ज की गई है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं और घने कोहरे के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में पारा और गिरने की संभावना है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी। प्रदेश का शेखावाटी अंचल वर्तमान में सबसे ज्यादा ठंड की मार झेल रहा है। सीकर और आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह ओस की बूंदें जमी हुई नजर आईं, जिससे ठिठुरन का अहसास बढ़ गया। सीकर में रात का तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है, जो जमाव बिंदु के बेहद करीब है। गौरतलब है कि शेखावाटी में महज 24 घंटे के भीतर तापमान में करीब 6 डिग्री की गिरा...