जयपुर, दिसम्बर 2 -- दिसंबर की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में सर्दी ने तेज दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने 3 से 5 दिसंबर तक सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिलों के लिए शीतलहर (कोल्ड वेव) का येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तरी राजस्थान में लगातार तापमान गिरने के साथ कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। कई जिलों में सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ गई है। मंगलवार सुबह सीकर और आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। कई ग्रामीण इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। शेखावटी के जिलों के साथ ही अलवर और एनसीआर के क्षेत्रों में भी कोहरे का व्यापक असर देखा गया। दृश्यता घटने से सड़क यातायात धीमा पड़ा और लोगों को यात्रा में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई अन्य जिलों में भी बादल छाए रहे, जिससे दिनभर मौसम में हल्की ठंडक बनी रही। राजस्...