जयपुर, अक्टूबर 13 -- जालोर जिले में रविवार रात को पूर्व मंत्री और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदराम मेघवाल की गाड़ी पर एक सरकारी शिक्षक ने हमला कर दिया। यह घटना बागोड़ा रोड के तानू होटल के पास हुई। जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री की गाड़ी ओवरटेक करते समय आरोपी शिक्षक राजेन्द्र सिंह की गाड़ी से टच हो गई। इससे आक्रोशित होकर आरोपी ने काफिले की गाड़ी के आगे अपनी कार लगा दी और ड्राइवर पर हमला कर दिया। घटना के अनुसार, पूर्व मंत्री मेघवाल जालोर जिले में जिला और ब्लॉक स्तरीय बैठकों में शिरकत करने आए थे। वे 12 से 15 अक्टूबर तक रायशुमारी के कार्यक्रम में भाग लेने वाले थे। घटना वाले दिन पूर्व मंत्री ने पहले जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद आहोर रोड स्थित विजय पैराडाइज में प्रेसवार्त...