नई दिल्ली, जुलाई 17 -- राजस्थान में सरकारी नौकरी का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 5 अहम विभागों में 12,121 पदों पर सीधी भर्ती का ऐलान कर दिया है। ये साल 2025 की सबसे बड़ी भर्ती में से एक मानी जा रही है। राजस्थान सरकार ने एक बार फिर युवाओं के लिए उम्मीद की किरण जगाई है। गुरुवार, 17 जुलाई को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 5 अलग-अलग विभागों में कुल 12,121 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी किए हैं। आयोग के मुताबिक, यह साल 2025 का अब तक का नौवां भर्ती विज्ञापन है। आयोग सचिव ने बताया कि ये सभी भर्तियां संबंधित विभागों की मांग के आधार पर की जा रही हैं। उन्होंने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आवेदन करने से पहले शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य पात्रता शर्तों को ध्यान से पढ़ें, वरना अपा...