नई दिल्ली, जनवरी 27 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2026 के लिए भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। फरवरी से जुलाई तक के चार महीनों में आयोग कुल 12,143 पदों की भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें सब इंस्पेक्टर, प्राध्यापक, कोच, पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक अभियंता और अन्य महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। इन परीक्षाओं में लगभग 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने की संभावना है। आयोग ने इस दौरान 500 से 800 अतिरिक्त परीक्षा केंद्र, 1 हजार वीडियोग्राफर, 3 हजार से अधिक शिक्षक-कर्मचारी, 3 हजार पुलिसकर्मी और 500 से ज्यादा वाहनों की व्यवस्था की तैयारी की है। राज्य सरकार का दावा है कि 2026 में एक लाख से अधिक सरकारी भर्तियां युवाओं को रोजगार देंगे।फरवरी से जुलाई तक महत्वपूर्ण परीक्षाएं आयोग के कैलेंडर के अनुसार फरवरी से जुलाई तक की प्रमुख परीक्षाएं इस ...