ब्यावर, जनवरी 27 -- राजस्थान में हुए एक कार्यक्रम के दौरान एक सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल ने ऐसा कुछ कह दिया कि जिस पर बवाल हो गया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान हमसे 12 घंटे बड़ा है और इस नाते वह हमारा बड़ा भाई है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जब हम आजाद हुए थे तो देश में तीन ही नेता थे, गांधी, जिन्ना और अंबेडकर, केवल ये तीन नेता ही लोकप्रिय थे, इनमें नेहरू का नाम नहीं था। यह बात अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल मनोज बेहरवाल ने ब्यावर के एक कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। दरअसल 23 और 24 जनवरी को यहां के सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में राजस्थान सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन की 31वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस हुई थी। इसी दौरान 24 जनवरी को बेहरवाल ने ये सारी बातें कहीं। 'पाकिस्तान हमसे 12 घंटे बड़ा, वह हमारा बड़...