सीकर, सितम्बर 30 -- राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में बांटी जाने वाली मुफ्त दवा अब सवालों के घेरे में आ गई है। वजह है एक मासूम की मौत, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। खोरी ब्राह्मणान गांव का 5 साल का नीतियांश, जो पिछले 4-5 दिन से खांसी से परेशान था, अब इस दुनिया में नहीं है। वजह बताई जा रही है वही खांसी की सिरप, जो उसके इलाज के नाम पर चिराना सीएचसी से मुफ्त में घर लाई गई थी। मासूम की मां ने बीती रात करीब साढ़े 11 बजे बेटे को खांसी की सिरप पिलाई। उम्मीद थी कि दवा असर करेगी और बच्चा चैन की नींद सोएगा। लेकिन किस्मत ने एक खौफनाक करवट ली। रात 3:30 बजे बच्चे को अचानक हिचकियां आईं, मां ने पानी पिलाकर उसे सुला दिया। सुबह जब नींद खुली तो बच्चे की सांसें थम चुकी थीं। परिवार ने तुरंत सीकर के एसके अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ...