मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- सरैया। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में मधौल निवासी मो. नजीम के पुत्र मो. समीर (19) की मौत हो गई। वहीं, अजनेश कुमार और अंकित कुमार जख्मी हो गया। विजयनगर से गुरुवार को समीर का शव गांव पहुंचा। परिजनों ने बताया कि मो. नजीम को दो पुत्र और दो पुत्री है। सबसे बड़ा पुत्र मो. समीर डेढ़ माह पूर्व अपने गांव के कुछ लोगों के साथ राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के विजयनगर में टंकी सफाई का कार्य करने गया था। वे कार से गांव के ही अजनेश कुमार और अंकित कुमार के साथ जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली से कार टकरा गई, जिसमें उसकी मौत हो गई। विजयनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर ग्रामीणों को सौंप दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...