लखनऊ, जुलाई 6 -- राजस्थान में बारां गजनपुरा के हाड़ौती पैनोरमा पेट्रोल पम्प के पास रविवार तड़के हुए सड़क हादसे में लखनऊ के कैटरिंग ठेकेदार 26 वर्षीय नमन चतुर्वेदी, उनकी दोस्त 22 वर्षीय जया शर्मा समेत चार लोगों की मौत हो गई। चारों खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। शुक्रवार को चारों कार से निकले थे। नमन अमीनाबाद में शिवाजी मार्ग के रहने वाले थे और जया पुराना गणेशगंज की। हादसे में मृत उनके अन्य दोस्तों में गोरखपुर की 25 वर्षीय अंशिका मिश्रा और दिल्ली के राहुल (30) थे। नमन के पिता राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार को बेटा कानपुर में अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में जाने की बात कहकर कार से निकला था। इसके बाद उसने फोन कर रात में बताया कि दोस्तों के साथ खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रहा है। झांसी के रास्ते ये सभी लोग राजस्थान पहुंचे...