नई दिल्ली, जुलाई 4 -- प्रकृति की दुनिया जितनी खूबसूरत है, उतनी ही रहस्यमयी और चौंकाने वाली भी है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं- 'नेचर भी कोई ड्रामा से कम नहीं!' दरअसल, यह वीडियो किसी इंसानी लड़ाई का नहीं बल्कि दो विशाल मॉनिटर लिजर्ड की जबरदस्त भिड़ंत का है, जिसमें दोनों ऐसे लड़ते नजर आते हैं जैसे कोई अखाड़े में उतर आए हों। वीडियो में दिखा नेचुरल 'WWE शो' वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो मॉनिटर लिजर्ड सड़क के बीचों-बीच आमने-सामने खड़े हैं। उनके हाव-भाव और लड़ने का अंदाज़ ऐसा है जैसे कोई पहलवान कुश्ती के लिए तैयार हो रहा हो। फिर शुरू होता है 'जंगल का दंगल'। दोनों एक-दूसरे को गर्दन से पकड़ते हैं, उठा-उठाकर ज़मीन पर पटकते हैं। देखने वाले हैरान रह जाते हैं कि इतनी फुर्ती और ताकत ...