जयपुर, दिसम्बर 9 -- राजस्थान में एक बार फिर कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। उत्तर भारत में सक्रिय ठंडी हवाओं के प्रभाव से राज्य में 10 दिसंबर से शीतलहर (कोल्ड वेव) का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि शेखावाटी क्षेत्र में कोल्ड-वेव का सबसे अधिक असर देखने को मिल सकता है, जहां तापमान 1 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंचने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर जिलों के लिए अगले दो दिनों तक यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज होने की उम्मीद है। विभाग के मुताबिक, सुबह और रात में गलन काफी बढ़ जाएगी, जबकि दिन में मौसम साफ रहने के कारण धूप तेज महसूस होगी। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से चल रहा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव सोमवार से स...