नई दिल्ली, जनवरी 23 -- राजस्थान के बस ऑपरेटरों ने परिवहन विभाग पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए और मोटर वाहन अधिनियम विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के विरोध में 24 जनवरी को राज्यव्यापी हड़ताल करने का ऐलान किया है। राजस्थान बस संचालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण साहू के आह्वान पर आयोजित इस हड़ताल के दौरान पूरे राज्य में निजी बसों के पहिए थमे रहेंगे। संघ के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश चन्द्र ओझा ने इस बारे में शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि परिवहन आयुक्त द्वारा राज्य के व्यावसायिक वाहनों, विशेषकर निजी बस संचालकों पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम में प्रावधान न होने के बावजूद निजी बसों के गलत चालान काटे जा रहे हैं, परिवहन अधिकारियों को अवैध लक्ष्य दिए जा रहे हैं और जिसे पूरा न करने पर उनकी आईडी ...