जयपुर, अक्टूबर 29 -- राजस्थान में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 70.55 प्रतिशत मतदाताओं को किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि उनके नाम पहले ही पिछली वोटर लिस्ट से मैच हो चुके हैं। महाजन ने कहा कि बिहार से सबक लेते हुए राजस्थान ने पहले ही वोटर्स की मैपिंग शुरू कर दी थी, जिससे प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनी रहेगी। महाजन ने बताया कि जिन वोटर्स के नाम पिछली SIR से मैच हो चुके हैं, उन्हें कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं देना पड़ेगा। जैसे-जैसे बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म भरेंगे, यह आंकड़ा 80 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। फिलहाल राजस्थान में 5.48 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। इनमें से 40 वर्ष से अधिक उम्र के 79.32...