जयपुर, दिसम्बर 19 -- विधायक निधि से मनचाही सिफारिश के बदले कमीशन मांगने के आरोपों में घिरे तीन विधायकों से पूछताछ का सिलसिला शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में शुरू हो गया। स्टिंग ऑपरेशन में बेनकाब हुए इन मामलों को लेकर विधानसभा की सदाचार कमेटी ने खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत को तलब किया है। सदाचार कमेटी के सामने पेश होने के लिए निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत विधानसभा पहुंच गईं, वहीं कांग्रेस विधायक अनीता जाटव भी विधानसभा पहुंचीं। हालांकि, बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा तय समय तक विधानसभा नहीं पहुंचे। कमेटी अब तीनों विधायकों से अलग-अलग (वन-टू-वन) पूछताछ कर उनका पक्ष दर्ज करेगी। दरअसल, दो दिन पहले विधानसभा में सभापति कैलाश वर्मा की अध्यक्षता में हुई सदाचार कमेटी ...