जयपुर, दिसम्बर 18 -- राजस्थान में विधायक निधि (MLA Fund) से जारी होने वाली विकास राशि में कथित तौर पर 40 प्रतिशत तक कमीशन की डील करने के आरोपों पर अब कार्रवाई की शुरुआत हो गई है। विधानसभा की याचिका एवं सदाचार समिति ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए तीन विधायकों को नोटिस जारी किया है। आरोपों के घेरे में आए विधायकों में रेवंत राम डांगा, अनीता जाटव और ऋतु बनावत शामिल हैं। तीनों विधायकों को 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे विधानसभा पहुंचकर समिति के समक्ष पेश होना होगा। बुधवार को विधानसभा परिसर में याचिका एवं सदाचार समिति की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति ने विधायक निधि से जुड़े कमीशन आरोपों को गंभीर मानते हुए तीनों विधायकों को तलब करने का फैसला किया। समिति की ओर से जारी नोटिस व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से भी भेजे गए हैं, ताकि किसी प्रका...