जयपुर, मार्च 12 -- राजस्थान में अब भीषण गर्मी पड़ने लगी है और ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने लगा है। जबकि जालौर और बाड़मेर में तो लू के थपेड़े चलना भी शुरू हो गए हैं। सबसे अधिक तापमान की बात करें तो बीते दिन राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 7.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान सांगरिया में 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार के लिए भी मौसम विभाग ने जालौर और बाड़मेर में लू का नारंगी (ओरेंज)अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए एक गुड न्यूज भी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में 13 से 16 मार्च के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश या ह...