जोधपुर, अक्टूबर 10 -- राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने समाज की जड़ों को झकझोर कर रख दिया है। वीडियो में एक मां अपनी बेटी के पैरों में गिरकर रो रही है, गिड़गिड़ा रही है, मगर बेटी का चेहरा किसी पत्थर की तरह कठोर है - उसमें न करुणा है, न अपनापन। वह अपनी मां से कह रही है, "मैं लिव-इन में रहूंगी।" और यह कहते हुए पुलिस की गाड़ी में बैठकर अपने प्रेमी के घर चली जाती है। ओसियां के सामराऊ गांव का यह दृश्य सिर्फ एक घर की कहानी नहीं, बल्कि पूरे समाज के बदलते चेहरे की झलक है। यह वही धरती है जहां कभी मां के आंसू बेटे की तलवार रोक देते थे, जहां परिवार की इज्जत पर लोग जान दे देते थे। लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है - भावनाओं की जगह कानून ने ले ली है, और कानून भी ऐसा कि मां-बाप कुछ नहीं कर सकते, सिर्फ देखते रह जाते हैं। सो...