बारां, सितम्बर 26 -- राजस्थान के बारां जिले से ऐसा वीडियो सामने आया है कि देखकर हर कोई हैरान रह गया। मामला है 16 साल की एक लड़की का, जिसने अपनी जिद पूरी कराने के लिए चार मंजिला इमारत पर चढ़ाई कर दी और जोर-जोर से लहंगा-चुन्नी की मांग करने लगी। पूरा इलाका मिनटों में हड़कंप मच गया। देर रात करीब 10 बजे लड़की ने मेडिकल कॉलेज की 4 मंजिला इमारत पर अचानक कदम रखा और रेलिंग पकड़कर खड़ी हो गई। उसके पिता वहीँ कॉलेज में मजदूरी का काम करते हैं, और उन्होंने कोशिश की कि लड़की को मनाया जाए, लेकिन लड़की की जिद इतनी जबरदस्त थी कि कई घंटों तक नीचे उतरने का नाम नहीं लिया। "मुझे लहंगा-चुन्नी चाहिए, नहीं तो मैं कूद जाऊँगी!" उसकी यह धमकी सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और कॉलेज के पास माहौल तनावपूर्ण हो गया। लड़की के इस हाई-वोल्टेज ड्रामे को देखकर कोई भी समझ नही...