नई दिल्ली, जनवरी 5 -- राजस्थान में सर्दी ने इस सीजन का सबसे तीखा रूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में बर्फीली हवाओं के चलते लगातार तीसरे दिन ठंड का प्रकोप जारी है। रविवार को न सिर्फ सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, बल्कि रात भी सबसे सर्द दर्ज की गई। हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। राज्य के सात शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जबकि 18 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया। कई इलाकों में दिन में भी रात जैसी गलनभरी सर्दी महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में सक्रिय शीतलहर और बर्फीली हवाओं का असर राजस्थान के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तक दिखाई दे रहा है। शेखावाटी और जयपुर स...