कोटा, नवम्बर 25 -- राजस्थान के बूंदी जिले में केशोराय पाटन रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरने के बाद 21 साल के एक युवक की मौत हो गई। मृतक बिहार का रहने वाला था और अपनी बहन के साथ कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था। मामले की जानकारी देते हुए मंगलवार को पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात को हुई। पुलिस के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला दीपक कुमार कोटा के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में NEET की तैयारी कर रहा था और इंद्रा कॉलोनी के एक हॉस्टल में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि उसकी बहन भी यहीं रहती है और एक अलग गर्ल्स होस्टल में रहकर एक अन्य परीक्षा की तैयारी कर रही है। उधर मृतक के हॉस्टल वार्डन ने बताया कि वह सोमवार रात करीब 8.30 बजे अपने कमरे से बिना बताए निकल गया था। सर्किल इंस्पेक्टर हंसराज ने कहा कि दीपक और उसकी बहन सोमवार र...