जयपुर, मई 8 -- राजस्थान में बुधवार रात को राज्यभर में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा और नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से ब्लैकआउट और एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल आयोजित की गई। यह अभ्यास रक्षा और नागरिक प्रशासन के संयुक्त प्रयास से किया गया,जिसमें कई बड़े शहरों को शामिल किया गया। ब्लैकआउट ड्रिल के तहत सबसे पहले शाम 7:30 से 7:45 बजे तक अजमेर,बारां,डीडवाना और ब्यावर में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। इस दौरान लोगों से अपील की गई थी कि वे घरों,दुकानों और कार्यालयों की लाइटें बंद रखें। लोगों ने इसका समर्थन करते हुए हेडलाइट बंद कर सड़कों पर गाड़ियां रोक दीं। हालांकि कुछ जगहों पर लाइटें बंद नहीं की गईं, जिससे पूरी तरह अंधेरा नहीं हो पाया। उत्तर-पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर भी ब्लैकआउट का असर देखा गया। स्टेशनों पर मौजूद ...